वर्तमान के निर्माण में इतिहास व नागरिक शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका
सीएमएस में अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2017’ का भव्य उद्घाटन
लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2017’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में भारतीय लोक गीतों का आलोक बिखरते एवं विश्व एकता व शान्ति का सन्देश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुई। छात्रों ने इस अवसर पर एक शानदार विश्व संसद का आयोजन भी किया। विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रों ने विश्व की समस्याओं की गहन चर्चा की और वैज्ञानिक व शान्ति पूर्ण ढंग से समाधान भी सुझाए। इस अवसर पर श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, कतर एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारी छात्र टीमों ने एक अलग अंदान में अपना परिचय देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रवीर कुमार, आई.ए.एस., चेयरमैन, बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ जबकि विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री सी.के.तिवारी, एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, उ.प्र., श्री बृजश्ेा कुमार, आई.ए.एस., एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, विवेक वार्ष्णेय, आई.ए.एस., सचिव, उ.प्र. शासन, ईवा शर्मा, आई.एफ.एस., चीफ कन्जर्वेशन ऑफ फारेस्ट, लखनऊ, अवनि शर्मा, आई.एफ.एस., चीफ कन्जर्वेशन ऑफ फारेस्ट, लखनऊ, सुधीर कुमार, सीनियर कन्सल्टेन्ट, हाउसिंग डिपार्टमेन्ट आदि ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक स्वागत करते हुए रिफलेक्शन-2017 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव विभिन्न देशों के छात्रों को एक मंच प्रदान करेगा जिससे उनमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सहिष्णुता एवं सदभाव की भावना का विकास होगा। हमें भावी पीढ़ी को इतिहास से तो रूबरू कराना ही है साथ ही आने वाले कल के लिए भी तैयार करना है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि आज के युग की माँग है कि हम पिछली लड़ाइयों और खूनी संघर्षों से सबक लें व मतभेदों को युद्ध के द्वारा नहीं बल्कि शान्तिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भावी पीढ़ी को विश्व एकता की शिक्षा देने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।
इससे पहले, रिफलेक्शन-2017 में प्रतिभाग हेतु श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, कतर एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्र अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं दिल खोलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनन्दा कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि हमें यहाँ विभिन्न देशों के छात्रों से मेलजोल का अवसर प्राप्त होगा। हम प्रतियोगिताओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करेंगे और अपने ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। सेंट ग्रेगरी हाई स्कूल, ढाका, बांग्लादेश से पधारे छात्रों ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तो करेंगे ही, साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द का संदेश भी सारे विश्व में प्रवाहित करेंगे। नेपाल के अन्नपूर्णा रेजीडेन्शियल स्कूल के छात्रों का कहना था कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसने समस्त विश्व को हर विपदा व चुनौती के समय में मार्गदर्शन व प्रेरणा दी है। नेपाल के ही मोनास्टिक स्कूल के छात्रों में भी इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग करने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसी प्रकार देश-विदेश से पधारे अन्य प्रतिभागी छात्रों ने विश्व बिरादरी से अपील की कि देशों के बीच एकता स्थापित करने हेतु ठोस कदम उठाएं एवं मानवता की भलाई का संकल्प लें।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘रिफलेक्शन-2017’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल 20 अगस्त, रविवार को प्रातः 9.00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में पोस्ंटर-मेकिंग, इण्टरनेशनल हिस्ट्री ओलम्पियाड, वाद-विवाद, माडल डिस्प्ले, ब्रोशर-मेकिंग, मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन एवं ग्रुप डिस्कशन आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, कल 20 अगस्त को सायं 7.00 बजे सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में ‘साँस्कृृतिक संध्या’ का आयोजन किया जायेगा।