उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

वर्दी का नाप देते हुए कुछ यूं झेंपी महिला कांस्टेबल, फोटो वायरल

women-cops7एजेंसी/ यूपी पुलिस में भर्ती हुई कुछ महिला सिपाहियों को उस समय असहजता का सामना करना जब उनकी वर्दी की नाप ली जा रही थी. इतना ही नहीं कईयों के लिए स्थिति झेंपने वाली थी. बुलंदशहर के पुलिस लाइन में करीब 100 नए पुलिसकर्मी मिले हैं जिनमे ज्यादातर महिला कांस्टेबल की तैनाती हुई है. लेकिन इन नई महिला पुलिसकर्मियों को तब असहजता का सामना करना पड़ा जब उन्हें वर्दी का नाप देनी पड़ी क्योंकि वर्दी का नाप कोई महिला दर्जी नहीं बल्कि पुरुष ले रहा था.

इसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दरअसल, पुलिस मैनुअल में महिला पुलिसकर्मियों के लिए ऐसी किसी सुविधा की व्यवस्था नही है जहां महिला दर्जी की अनिवार्यता हो.

women-cops7दो दशक पहले तक पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या बेहद कम रहती थी. तब ऐसी दिक्कत भी कभी नही आयी, लेकिन हजारों की संख्या में पुलिस भर्ती के जरिये नौकरी पाने वाली महिलाओं के सामने अब ऐसी परेशानियां और दिक्कतें आ रही है, जहां उन्हें असहज होना पड़ता है.

बुलंदशहर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने मामला संज्ञान में आने के बाद पुरूष दर्जी को हटा दिया है और महिला दर्जी की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं एसएसपी में मामले की जांच भी शुरू कराई है.

महिला पुलिसकर्मी के वर्दी की नाप लेता पुरुष दर्जी

Related Articles

Back to top button