स्पोर्ट्स

वर्ल्ड कप में नहीं खेला एक भी मैच, BCCI ने दिए 2.4 करोड़ रुपए

bcc2-1438321728मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वनडे विश्वकप 2015 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के अपने दल में अतिरिक्त सदस्य ले जाने के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को 2.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। 
 
वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में खेले गये विश्वकप के दौरान भारतीय टीम में तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को अतिरिक्त सदस्य के तौर पर ले जाया गया था। 
 
आईसीसी के नियमानुसार, टीम में केवल 15 सदस्यों की अनुमति होती है जो विश्वकप के लिए पंजीकृत होते हैं। लेकिन भारतीय टीम में कुलकर्णी को अतिरिक्त सदस्य के तौर पर ले जाया गया था जो वनडे त्रिकोणीय सीरीज के संपन्न होने तक टीम के साथ रहे थे।
 
बीसीसीआई की वेबसाइट पर एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। बोर्ड ने बताया कि आईसीसी को यह भुगतान विश्वकप के दौरान अतिरिक्त खिलाड़ी के हवाई किराये, रहने और खाने पीने के संबंध में दिये गये हैं। 
 
बोर्ड ने आईसीसी को इसके लिये 24350036 रूपये का भुगतान किया है जबकि आईपीएल 2015 में भ्रष्टाचार निरोधक सेवा के लिये 24956500 रूपये वैश्विक संस्था को भुगतान किया है। 
 
बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 25 लाख रूपये से अधिक के भुगतान के बाबत विस्तृत जानकारी साझा की है। भारतीय बोर्ड ने वैश्विक संस्था के अलावा अन्य सभी भुगतान के संबंध में भी जानकारी वेबसाइट पर साझा की है।

 

Related Articles

Back to top button