स्पोर्ट्स

वर्ल्ड बैडमिंटन टुर्नामेंट में पीवी सिंधू तथा श्रीकांत को टॉप 10 में मिली जगह

नई दिल्ली : 21 अगस्त से ग्लास्गो में बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियन शुरू होने जा रही है. जिसमे ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ओर विश्व के 8 वे नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को क्रमशः चौथी और आठवी वरीयता दी गई है. सिंधु को कैरोलिन मरीन के बाद दो स्थान नीचे रखा गया है. सिंधु ने 2013-14 की विश्व चैंपियनशिप जीती है तो कैरोलिन ने ओलम्पिक जीत हैवर्ल्ड बैडमिंटन टुर्नामेंट में पीवी सिंधू तथा श्रीकांत को टॉप 10 में मिली जगह   2015 की विश्व चैंपियन उपविजेता साइना नेहवाल को 12वी वरीयता दी गई हैं. चीन की ताइ यू यिंग के टूर्नामेंट से हट जाने के बाद जापान की अकाने यामागुची और कोरिया की सुंग जी ह्युंग को क्रमशः पहली और दूसरी वरीयता दी गई हैं. श्रीकांत का नंबर चीन के लीन दें के बाद है

इसमे ओर भारतीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे है जिनमे अजय जयराम ओर बी साई प्रणीत को क्रमशः 13 वे ओर 15 वरीयता दी गई हैं. मिक्स्ड डबल्स में प्रणय जैरी चोपड़ा और डिक्की रफी को 15वी वरीयता दी गई है. विश्व के 28 वे नम्वर के खिलाड़ी समीर वर्मा इस बार अपनी पारी की शुरुआत विना वरीयता के ही करेंगे.

 

Related Articles

Back to top button