वर्ष 2011 में हो चोरी गए थे स्कॉर्पीन पनडुब्बी के डॉक्यूमेंट्स!
पेरिस। स्कॉर्पीन पनडुब्बी लीक से जुड़े मामले में रोज नई बातें सामने आ रही हैं। ताजा घटनाक्रम में फ्रांस की सरकार से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया है कि इस पनडुब्बी से जुड़े कई सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स चोरी हो गए थे और वे लीक नहीं हुए हैं।
गुरुवार को फ्रांस सरकार की सूत्रों की ओर से दावा किया गया कि जो भी जानकारी अभी तक सामने आई है वह सिर्फ पनडुब्बियों के संचालन का एक ही हिस्सा है।
फ्रांस की ओर से कहा गया है कि डीसीएनएस के कर्मी ने ही डॉक्यूमेंट्स को चोरी किया था।
सूत्र ने बताया कि इस पूरी घटना में डीसीएनएस की लापरवाही नहीं है बल्कि एक गै-ईमानदार व्यक्ति की ओर से किया गया काम है। यह भी बताया गया है कि इस कर्मी को उसकी नौकरी से भी हटा दिया गया था।
फिलहाल जो डॉक्यूमेंट्स सामने आए हैं वह सिर्फ पनडुब्बी के संचालन से जुड़े हैं। वहीं इंडियन नेवी ने भी गुरुवार को कहा है कि जो भी डॉक्यूमेंट्स लीक हुए हैं, उनसे किसी भी तरह का सुरक्षा का खतरा नहीं लगता है।