अद्धयात्म
वसंत पंचमी के दिन क्यों की जाती है कामदेव की पूजा?
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का दिन ऋतुराज वसंत के आगमन का प्रथम दिवस माना गया है। 12 फरवरी 2016 (शुक्रवार) को वसंत पंचमी है। वसंत ऋतु का खास महत्व है क्योंकि इसमें मौसम मादकता से परिपूर्ण रहता है।
बाग-बगीचों में विविध रंगों के महकते एवं खिलते पुष्प, इन पुष्पों पर इठलाती रंग बिरंगी तितलियां गुनगुनाते भौंरे, पक्षियों का कलरव, कोयल की मधुर कूक, इन सभी का सामंजस्य वसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा बना देने में अग्रणी है। मनुष्य के शरीर में भी इस दौरान विशेष परिवर्तन होते हैं।