वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने जानीमानी बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को रोका
दस्तक टाइम्स एजेंसी/लाहौर: जानीमानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर रविवार को वाघा सीमा से भारत में दाखिल नहीं हो सकी क्योंकि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी के आव्रजन विभाग ने उनको लाहौर में रहने के लिए ‘पुलिस रिपोर्ट’ नहीं रखने की वजह से रोक दिया। शर्मिला यहां लाहौर साहित्य महोत्सव में शामिल होने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आई थीं और पुलिस के सुरक्षा घेरे में वह वाघा सीमा तक पहुंचीं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद पंजाब सरकार ने उनको आधिकारिक प्रोटोकॉल दिया। बहरहाल, जब वह वाघा सीमा पहुंची तो आव्रजन अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनके यात्रा संबंधी दस्तावेजों में ‘पुलिस रिपोर्ट’ नहीं है। उनके यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस दस्तावेज के साथ जा सकती हैं तो आव्रजन अधिकारी ने कहा, ‘नहीं’।
एफआईए के एक अधिकारी ने कहा कि शर्मिला के साथ पहुंचे प्रोटोकॉल अधिकारी ने संबंधित थाने से संपर्क किया और करीब दो घंटे में फैक्स के जरिए रिपोर्ट की व्यवस्था की। अधिकारी ने कहा कि मामले के सुलझाए जाने तक शर्मिला गेस्ट रूप में थीं और बाद में माल रोड स्थित होटल में लौट आईं और सोमवार को भारत के लिए रवाना होने का फैसला किया।