वाराणसी : एनसीसी कैडेटों ने किया पौधारोपण
स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशभर में एक से दस अगस्त तक पौधारोपण अभियान
महाबोधी इंटर कालेज सारनाथ के एनसीसी कैडेटो ने किया नीम के पौधों का रोपण
वाराणसी। शपथ और पौध संवर्धन के साथ उदय प्रताप कालेज स्थित 100 बटालियन एनसीसी से सम्बद्ध महाबोधी इंटर कालेज सारनाथ की चर्तुथ कंपनी के एनसीसी कैडेटों ने विद्यालय क्रीडा मैदान में बुधवार को बीस नीम के पौधों का रोपण किया। ‘जीवन जीने के लिए जैसे अन्न, जल बहुत आवश्यक है उसी तरह से शुद्ध वायु भी आवश्यक है, और शुद्ध वायु के लिए हमारे चारों तरफ वृक्षों का होना बहुत जरूरी है। विकास के इस दौर में हम कांक्रीट के जंगल तैयार करते जा रहे हैं, जिससे पर्यावरणीय समस्या पैदा हो रही है। जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड रहा है।’
उपरोक्त बाते उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के र्निदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में एक से लेकर दस अगस्त तक चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के अन्र्तगत बुधवार को महाबोधी इंटर कालेज सारनाथ में इतिहास प्रवक्ता ब्रहमदेव पाण्डेय ने कैडेटों से कही। आपने आगे वृक्षों की महत्ता बताते हुए कैडेटों से कहा – ’’ वृक्ष हमारे लिए औषधि का कार्य करते हैं। नीम क्रीमीनाशक एवं मधुमेह नाशक है। पीपल चैबीस घंटे आक्सीजन देता है। पारिजात बुखार को कम करता है। वृक्ष हमारे लिए देव तुल्य है और हमारी संस्कृति से जुडे हुए है। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट, छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।