ज्ञान भंडार

वास्तु के इस दोष के कारण नहीं मिलता है संतान सुख, जानिए उपाय

इंसान की जिंदगी में शुभ और अशुभ होने के पीछे वास्तु की दिशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि प्रत्येक दिशा का अपना स्वामी होता है । वास्तुदोष के कारण उस घर में रहने वाला व्यक्ति तमाम तरह के रोग, तनाव, कलह और कर्ज से घिर जाता है।  आइए जानते हैं घर पर मौजूद वास्तु दोषों के संकेतों को कैसे पहचाने।

संतान प्राप्ति में बाधा –
घर के पूर्व दिशा में वास्तु दोष होने पर संतान की प्राप्ति होने में कठिनाई आती है। पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य देवता हैं। इस दिशा में टॉयलेट, बॉथरूम, या मकान के सामने कोई बड़ा पेड़ या कोई रोशनी बाधक चीज नहीं होना चाहिए। अन्यथा वास्तुदोष लगता है। 

उपाय –
यदि आपके भवन में ऐसा वास्तुदोष है तो आप घर के मुख्य दरवाजे पर हमेशा सिंदूर और गाय के घी से तिलक करें या ॐ लिखें।

Related Articles

Back to top button