ज्ञान भंडार

वाहन खरीदते समय शुभ मुहूर्त का जरूर रखें ध्यान, दुर्घटनाओं से रहेंगे दूर

जब आप वाहन खरीदने जाते हैं तब निश्चित ही शुभ मुहूर्त का पालन कर सकते हैं। वाहन क्रय करते समय हम उस समय का लग्न निर्धारित करें और एक जातक की तरह की कुंडली का निर्माण करें। सामान्यतः वाहन क्रय करने में इन छह बातों का पन किया जाना चाहिए।

कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तथा शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, नवमी, द्वादशी और चतुर्दशी तिथियां वाहन खरीदने के लिए उत्तम साबित होती हैं।

नक्षत्रों में अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, चित्रा, स्वाति, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा एवं रेवती नक्षत्र वाहन खरीद के लिए शुभ होते हैं।

वाहन खरीदने के लिए सोमवार, बुधवार और गुरुवार के अलावा शुक्रवार का दिन गाड़ी या अन्य प्रकार के वाहन को खरीदना शुभ होता है।

वाहन खरीद के लिए राशियों में वृष, मिथुन, कर्क, तुला, धनु और मीन लग्न की प्रशस्त हैं तथा शुभ होरा का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसके अतिरिक्त उस समय सूर्य जिस नक्षत्र पर हो, उस नक्षत्र से वाहन क्रय किए जाने वाले दिन के चंद्र-नक्षत्र तक गिनती करें। यदि यह क्रम एक से नौ तक आता है, तो उस नक्षत्र में वाहन न खरीदें।

10 से 12 तक के नक्षत्र में वाहन खरीदना बहुत ही शुभ होता है। इसके अलावा 24 से 27वें नक्षत्र में वाहन खरीदना शुभ होता है। जिस समय आप वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आप यह देख लें कि उस समय आपकी कुंडली में चंद्रमा चार, आठ और बारह भाव में नहीं होना चाहिए।

इस प्रकार मुहूर्त, अपनी जन्मकुंडली तथा क्रय करते समय लग्न कुंडली तीनों का समन्वय बिठाकर शुभ समय निकालकर वाहन खरीदना चाहिए। ऐसा करने से दुर्घटनाओं से निजात पाई जा सकती है।

Related Articles

Back to top button