दिल्लीराष्ट्रीय

वाॅट्सएप पर बवाल के बाद IIT ने दिया अरविंद केजरीवाल पर यह बयान

arvind-kejriwal-1458276188कोलकाता। आईआईटी ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को निराधार बताया है, जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिना एंट्रेंस टेस्ट पास किए ही बैक डोर से इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आईआईटी खड़गपुर का कहना है कि केजरीवाल ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा जेईई को पास करने के बाद इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया खासकर वाॅट्सएप पर एक मैसेज चल रहा है कि जिसमें कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आईआईटी में ‘बैक डोर’ से प्रवेश लिया था।

वाॅट्सएप पर पिछले कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा था। इसमें लिखा गया है कि केजरीवाल ने 1985 में आईआईटी जेईई का एग्जाम पास कर एडमिशन नहीं लिया था। 

मैसेज के मुताबिक उन्होंने जिंदल ग्रुप के लिए सुरक्षित रखे गए कोटे से प्रवेश लिया था। इसमें जिंदल ग्रुप को केजरीवाल के कॉर्पोरेट गार्जियन का नाम दिया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button