जीवनशैली
विंटर में टैक्सटाइल फर्नीशिंग


काउहाइड रग्स न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि ये आपके घर को गर्म रखने में भी मदद करते हैं।
यदि आप वॉलपेपर यूज करती हैं तो घर की एक दीवार को आप टैक्सटाइल कलर से कवर कर सकती हैं।
परदों पर भी ध्यान दें। हैवी ड्रैप वाले परदों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
चादर व कवर्स में रेशम और शिमर को स्थान देंगी तो वार्मनेस फील होगी।