विक्टर ने पार किया 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा
टीवीएस मोटर कंपनी की मशहूर कम्प्यूटर बाइक ने अपनी लॉन्चिंग के 9 महीने के अंदर ही 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है. विक्टर इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई थी. इस 110cc बाइक को बाजार में ग्राहकों को बेहतरीन प्रक्रिया मिल रही है. और इस बढ़ती डिमाडं को देखते हुए कंपनी अब इस बाइक की 10,000 यूनिट को तैयार कर रही है.
हालाँकि इस सेंगमेंट में TVS अभी हीरो स्प्लेंडर और पैशन प्रो से अभी पीछे है. हालाँकि TVS के मार्केट में शेयर 8 फीसदी की बढे है. कंपनी का लक्ष्य हालाँकि 10 से 12 फीसदी मार्क्सत शेयर को हांसिल करना है. कंपनी को TVS विक्टर से काफी ज्यादा उम्मीदे है. आपको बता दे कि इसकी कीमत 50,490 रुपये है.
110 सीसी, कि यह बाइक 3-वॉल्व इकोथर्स्ट इंजन के साथ आती है जो 9.4 बीएचपी का पावर और 9.4Nm का टॉर्क उपलब्ध कराता है यह ईजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है साथ ही टीवीएस विक्टर 76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.