ब्रेकिंगराष्ट्रीय

विजय दिवस की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड प्रशासन

पौड़ी : आगामी 16 दिसंबर को मनाए जाने वाले विजय दिवस की तैयारियां जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। तय कार्यक्रम के तहत मुख्यालय में सुबह तहसील मार्ग पर निर्मित शहीद स्मारक पर पुप्पांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में युद्ध में भाग लेने वाले सैनिक और वीर नारियों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। कलक्ट्रेट में गुरुवार को डीएम सुशील कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सह ने विजय दिवस की तैयारी बैठक ली। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि 1971 में भारत- पाक युद्ध में हमारे देश के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस एवं वीरता से विजय प्राप्त की। सभी देशवासी इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। कहा गया कि विजय दिवस के मौके पर शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए सौंपे गए दायित्वों का सही तरह से निर्वहन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी एसएस राणा, पूर्व सूबेदार, राजेंद्र ¨सह, सहायक संभागीय अधिकारी द्वारिका प्रसाद आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button