वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, MCD के लिए मांगा फंड
नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के वित्त मंत्री का पदभार संभालने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। मुलाकात की जानकारी मनीष सिसोदिया ने खुद एक ट्वीट के जरिये दी है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि निर्मला सीतारमण के साथ मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की।
मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि दिल्ली के वित्तमंत्री का पद पुनः संभालने के बाद शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman से मुलाकात की। उनके साथ दिल्ली के आर्थिक विकास के लिए सहयोग पर सकारात्मक चर्चा हुई। केंद्रीय वित्तमंत्री के साथ बैठक में मैंने MCD के लिए भी उसी तरह फंड दिए जाने की भी मांग की जिस प्रकार केंद्र सरकार अन्य राज्यों के निगमों को (488/- प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष के हिसाब से) देती है। अभी दिल्ली नगर निगम के लिए केंद्र सरकार से कोई फंड नहीं मिलता है। केंद्रीय वित्तमंत्री से मैंने केंद्रीय करों में दिल्ली के लिए भी हिस्सा दिए जाने की माँग की ताकि दिल्ली में स्कूल-अस्पताल खोलने, यमुना को साफ करने, बिजली पानी की व्यवस्था करने आदि के लिए काम और तेज़ी से किए जा सकें।