स्पोर्ट्स
विदेश जाते ही ढेर हुए टीम इंडिया के शेर, इसी वजह से टी-20 में मिली शिकस्त

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में शंखनाद बेहद निराशाजनक हुआ। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज के रोमांचक पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा।
ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने कंगारूओं को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वर्षा बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। भारत को 17 ओवर में 174 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेन इन ब्ल्यू निर्धारित 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बना सकी। मेहमान टीम इन पांच गलतियों के कारण पहले मैच में हारी। चलिए ध्यान देते हैं:
पहली गलती- नहीं चली ‘रन मशीन’: टीम इंडिया के कप्तान ने ब्रेक के बाद वापसी की, लेकिन वह अपनी चमक बिखेरने में नाकाम रहे। कप्तान कोहली ने 8 गेंदों में केवल चार रन बनाए और लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर क्रिस लिन को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें जरूरत थी कि दूसरे छोर पर बल्लेबाज क्रीज पर समय बिताकर उनका साथ निभाए। कप्तान कोहली ऐसा करने में विफल रहे और टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
दूसरी गलती- ‘हिटमैन’ का बल्ला रहा खामोश: टीम इंडिया को बारिश से बाधित मुकाबले में कड़ा लक्ष्य मिला। विराट सेना को अपने हिटमैन रोहित शर्मा से ऐसे में बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर भारतीय ओपनर ने निराश किया। उन्होंने 8 गेंदों में केवल 7 रन बनाए और बेहरनडोर्फ की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच को आसान कैच थमाकर डगआउट लौट गए। यह जरूरी था कि विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए विरोधी टीम शानदार शुरुआत करे। रोहित की गलती टीम इंडिया को भारी पड़ी।
तीसरी गलती- केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी: केएल राहुल को अपने आप को साबित करने का शानदार मौका मिला था। कप्तान विराट कोहली ने राहुल पर भरोसा जताया और उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। शिखर धवन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें क्रीज पर टिकने वाले बल्लेबाज की जरूरत थी। राहुल तब अपने आप को साबित नहीं कर सके और 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर आउट हो गए। जंपा ने राहुल को स्टंपिंग आउट कराया। अगले दो मैचों में राहुल पर टीम इंडिया को कोई बड़ा फैसला लेना होगा।
चौथी गलती- खराब फील्डिंग: टीम इंडिया की हार का एक बड़ा कारण खराब फील्डिंग भी रही। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक आसान सा कैच टपकाया तो फील्डिंग में भी ढिलाई बरती। भारतीय टीम ने ओवरथ्रो के रन भी दिए। खलील अहमद ने बाउंड्री लाइन पर आसान कैच टपकाया। टीम इंडिया की फील्डिंग मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, लेकिन पहले मुकाबले में उसका स्तर बेहद निराशाजनक लगा। आगामी मैचों में टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग पर विशेष ध्यान देना होगा।
पांचवीं गलती- ऑलराउंडर साबित नहीं कर पाए क्रुणाल पांड्या: हार्दिक पांड्या की कमी खलने का जिक्र टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पहले ही कर चुके हैं। इसका असर पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी दिखा। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को बतौर ऑलराउंडर मौका दिया। गेंदबाजी में उनका दिन बेहद खराब रहा। बाएं हाथ के स्पिनर ने चार ओवर के अपने कोटे में 55 रन खर्च किए और कोई सफलता हासिल नहीं की। इसके बाद वह बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में भूमिका नहीं निभा सके और चार गेंदों में दो रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार बने।