व्यापार

विदेशी पूंजी भंडार 67 करोड़ डॉलर घटा

dollerमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 21 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 67.24 करोड़ डॉलर घटकर 314.8787 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,485.5 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 66.43 करोड़ डॉलर घटकर 289.3981 अरब डॉलर हो गया, जो 17,918.3 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 19.7384 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,212.1 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 59 लाख डॉलर घटकर 4.2235 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 261.2 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 22 लाख डॉलर घटकर 1.5187 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 93.9 अरब रुपये के बराबर है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button