व्यापार

विदेशी पूंजी भंडार 95 करोड़ डॉलर बढ़ा

dollarमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 28 फरवरी 2०14 को समाप्त सप्ताह में 95.46 करोड़ डॉलर बढ़कर 294.36०2 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 18 271.5 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 3.36 करोड़ डॉलर बढ़कर 266.9०2 अरब डॉलर हो गया जो 16 567.1 अरब रुपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार 9०.23 करोड़ डॉलर बढ़कर 2० 978 अरब डॉलर हो गया जो 1 3०2.1 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.4687 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 277.4 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 57 लाख डॉलर बढ़कर 2 ०11.5 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 124.9 अरब रुपये के बराबर है।

Related Articles

Back to top button