विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 355.46 अरब डॉलर पर
मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 जनू को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.17 अरब डॉलर बढ़कर अबतक के रिकॉर्ड स्तर 355.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 12 जून को समाप्त सप्ताह भी यह 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 354.29 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा था। इसका पिछला रिकॉर्ड स्तर 15 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 353.87 अरब डॉलर और 05 जून को समाप्त सप्ताह में 352.47 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 19 जून को समाप्त सप्ताह में 1.13 अरब डॉलर बढ़कर 330.71 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इसके पिछले सप्ताह यह 1.57 अरब डॉलर की बढ़ौतरी के साथ 329.58 अरब डॉलर रही थी। इस दौरान स्वर्ण भंडार 19.34 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार में 2.66 करोड़ डॉलर बढ़ौतरी हुई और यह इसके पिछले सप्ताह के 4.05 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़कर 4.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास सुरक्षित निधि 85 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.32 अरब डॉलर पर पहुंच गई।