उत्तर प्रदेश

विद्यार्थियों में रचनाशीलता का विकास ही सृजन-3 का उद्देश्य : डीबी सिंह

राजर्षि में अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन

वाराणसी: राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलाजी, (आरएसएमटी, यू0पी0 कालेज परिसर) में एडवरटाइजिंग क्रिएटिविटी पर आधारित अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिता ‘सृजन -3’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर0एस0एम0टी0 के अतिरिक्त केआईटी वाराणसी, एसएमस वाराणसी, अशोका इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी, जीवनदीप इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॅाजी एण्ड मैनेजमेन्ट वाराणसी, सनबीम वरुणा, सनबीम भगवानपुर, जी0डी0 बिनानी मिर्जापुर, राज एसएमएस वाराणसी, के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राजर्षि प्रतिमा पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलन, एवं कुलगीत से हुई। स्वागत अभिभाषण में संस्थान के निदेशक डॉ0 डी0बी0 सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्दश्य यह है कि प्रबन्धन के विद्यार्थियों में रचनाशीलता का विकास हो एवं वह इसके माध्यम से नित्य नये बदलावों के दौर से गुजरते व्यावसायिक जगत से परिचित हो सकें। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि रचनात्मकता का विकास करके हम अपने व्यक्तित्व में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते है।

इसके पश्चात डॉ0 बृजेश कुमार यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रतियोगिता तीन राउंड में कराई गई। पहली प्रतियोगिता प्रिन्टेड विज्ञापन पर आधारित थी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने बनाये हुए विज्ञापन को पोस्टर के माध्यम से दिखाया एवं समझाया। द्वितीय प्रतियोगिता दृष्य एवं श्रव्य विज्ञापन पर आधारित थी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विज्ञापन क्लिप को निर्णायक मण्डल को प्रस्तुत किया। इस दोनों प्रतियोगिताओं में रेड एफएम की आरजे त्रिषि एवं रेडियो मिर्ची के अमान रिजवी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की। रेड एफएम की आरजे त्रिषि एवं रेडियो मिर्ची के अमान रिजवी ने प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थीयों के मीडिया एवं एडवरटाइजिंग संबन्धित जिज्ञासाओं को षांत करने की कोशिश की।

इसके पश्चात अन्नान सिंह, राहिल खान एवं शशांकक यादव ने संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तृतीय प्रतियोगिता लघु विज्ञापन प्ले पर आधारित थी, जिसमें प्रतिभागियों को दिये विषय पर त्वरित निर्णय करते हुए एक शार्ट प्ले प्रस्तुत करना था। इस प्रतियोगिता को रेडियो मिर्ची के आरजे शशांक ने जज किया। उन्होनें विज्ञापन जगत में कार्य करने के लिए रचनात्मकता को एक अहम हिस्सा मानते हुए कहा कि इसके माध्यम से ही विज्ञापन जगत में कैरियर बनाया जा सकता है। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ0 अंकुर चड्डा, यूनिट हेड दैनिक जागरण ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने रचनात्मकता के माध्यम से विज्ञापन जगत का हिस्सा बन सकते हैं।

डॉ0 अंकुर चड्डा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। निदेशक डॉ0 डी0बी0 सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ0 अंकुर चढ्ढा का आभार एवं सम्मान व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त काशी प्रत्रिका के डॉ0 अत्रि भारद्वाज, जनसंदेश टाइम्स के सीटी हेड जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं द पायनियर के सीनियर रिर्पोटर रामात्मा आमंत्रित अतिथि थे। निदेशक डॉ0 डी0बी0 सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनन्द ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा एवं रामश्वरी सोनकर सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button