विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास में तकनीकी ज्ञान अतिआवश्यक -डा.उदय प्रताप
सूर्या एकेडमी में टैब वितरण समारोह का हुआ भव्य आयोजन
संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रांगण में पंचम ‘‘टैब वितरण समारोह’’ का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय में प्रवेश लिए हुए कक्षा 11वीं के कुल 289 छात्र-छात्राओं में टैब वितरण हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रो0 के0एन0 सिंह दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा शाल, बूके व बैच लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत व माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 के0एन0 सिंह ने कहा कि इस स्कूल में टैब वितरण का कार्यक्रम विगत पॉच वर्षो से चला आ रहा है, और यह मेरा सौभाग्य है कि मै हर बार इस कार्यक्रम का साक्षी रहा हूॅ, प्रबन्धतंत्र की यह पहल निश्चित रूप से विज्ञान के बढ़ते हुए कदम को मजबूती प्रदान करेगी और विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा को नये आयाम तक ले जायेगी। समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अक्षीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन मे शिक्षा में तकनीकी का महत्व एवं उसके प्रयोगो पर प्रकाश डालते हुए कहा केवल किताबी ज्ञान से बात नही बनती बल्कि शिक्षा एवं तकनीकी का सह संयोजन आवश्यक है।
सूर्या परिवार के मुखिया पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा इस विद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में न केवल जनपद बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेंगे। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने टैब की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास के लिए तकनीकी ज्ञान अतिआवश्यक है और यह टैबलेट विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन कहा कि हर चीज के दो पहलू होते है और यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम उसका सार्थक या निरर्थक प्रयोग करे। टैबलेट का सार्थक प्रयोग करके विद्यार्थी ज्ञानार्जन कर सकते हैं। मंच का सफल संचालन एवं आये हुए अतिथीयों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर एस0आर0 इण्टरनेशनल एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजय शुक्ला, संजित राव, प्रशान्त पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, कृष्णचन्द्र यादव, बलराम यादव, कैलाश, नाजिया खातून, अफीफा खानम, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश शुक्ला, अजय शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार इत्यादि लोगों का विशेष सहयोग रहा।