फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

विधानसभा में लालू की राजगद्दी संभालेंगे तेजस्‍वी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
TejaswiYadav-300x210पटना। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल के नेता पद पर चुनाव के लिए पार्टी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरूवार को बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नेता पद के लिए नवनिर्वाचित विधायक तेजस्‍वी यादव के नाम पर सहमति बनती दिख रही है। इससे पहले विधानसभा में लालू प्रसाद यादव विधायक दल के नेता चुने जाते रहे हैं। चारा घोटाले में फंसने के बाद लालू यादव को विधानसभा में अपनी सीट खाली करनी पड़़ी थी। इसके बाद लालू की पत्‍नी राबड़ी देवी को यह जिम्‍मेदारी मिली। वहीं अब इसको लेकर लालू के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव का नाम जोरों से लिया जा रहा है। राजद विधायक दल के नेता पद के लिए दो नामों पर विचार किया जा रहा है। तेजस्वी के साथ-साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम भी प्रमुखता से उछाला जा रहा है, लेकिन सूचना है कि सिद्दीकी के नाम पर पार्टी में आम सहमति नहीं बन पा रही है। सिद्दीकी का सबसे ज्यादा विरोध अल्पसंख्यक विधायक कर रहे हैं। इलियास हुसैन और एमए फातमी नहीं चाहते कि सिद्दीकी को यह पद दिया जाए। दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव ने भी मुखर विरोध किया है। उधर, राजद कार्यकर्ताओं और नए विधायकों की भी राय है कि नई सरकार में लालू-राबड़ी का प्रतिनिधित्व तेजस्वी के रूप में दिखना चाहिए।

Related Articles

Back to top button