राष्ट्रीय

विधायक का चुनाव लड़ने वाले नेता की ‘चोर गैंग’, 50 लाख का माल बरामद

gangs-of-begusaraiभोपाल. मध्य प्रदेश रील लाइफ में आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर का नाम तो सुना होगा, लेकिन रीयल लाइफ में साम ने आई है बिहार की गैंग्स ऑफ बेगूसराय. मध्यप्रदेश जीआरपी ने बेगूसराय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पचास लाख का माल बरामद किया है.

गिरोह का सरगना श्याम पोद्दार है, जो जीतनराम मांझी की बहुजन मुक्ति पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है.

मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली बिहार की गैंग्स ऑफ बेगूसराय  के आठ सदस्य के आठ सदस्यों को जीआरपी पुलिस ने धरदबोचा है. पकड़े गए आरोपियों में  गंगा पासवान, आलोक कुमार, वीरेंद्र कुमार महतो, गुलशन झा, मिथलेश दास, जितेंद्र दास,

मुकेश यादव और भगवान पोद्दार शामिल है.

गिरोह का सरगना श्याम पोददार समेत आठ आरोपी फरार हैं. आरोपी लंबे समय से गैंग को संचालित कर रहा है.

-गैंग ने यूपी के बीजेपी नेता लालजी टंडन की बेटी का सामान किया चोरी

-मध्यप्रदेश में दिया 24 से ज्यादा वारदात को अंजाम

-प्रदेश के साथ दूसरों राज्यों में की 135 चोरी की वारदात

-मुखबिर की सूचना पर जीआरपी ने किया खुलासा

बेगूसराय गैंग ने बीते साल ट्रेन में सफर कर रही भाजपा नेता लालजी टंडन की बेटी का  लाखों का सामान चोरी किया था. घटना को लेकर बीजेपी नेता ने गृहमंत्री बाबूलाल गौर से बात भी की थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बिहार पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया.

एसपी रेल अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जीआरपी रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही फरार आरोपियों के लिए जीआरपी की टीम बिहार के अलग-अलग स्थानों पर डेरा डाले हुए है.

 

Related Articles

Back to top button