
गौरतलब है कि फिल्मी गीत पर अपने दोनों हाथों में पिस्टल लेकर डांस करते हुए कुंवर प्रणव सिंह ने अपनी शर्ट तक उतार दी थी। खास बात यह है कि वीडियो में जो दो महिलाएं डांस करती दिख रही हैं उनमें एक प्रणव सिंह की पत्नी देवयानी हैं। प्रणव सिंह का ये वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे शर्मनाक हरकत बताया है।
उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी पार्टी नेताओं को ऐसी हरकतों से बचने की सलाह दी है। इस मामले में प्रणव सिंह की कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिली है। हालांकि, इसे लेकर राजनीति को गरमा ही गई है। इससे पहले भी कई अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं।