उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

विफलता छिपाने के लिए सपा ने गृह क्षेत्र में की रैली : भाजपा

bjpलखनऊ (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा मैनपुरी में आयोजित ‘विकास रैली’ को पूरी तरह विफल बताया है और कहा कि सपा ने अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए गृहक्षेत्र में रैली आयोजित की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्र मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सरकार की उपलब्धियां बताने को कुछ भी नया नहीं है इसीलिए प्रदेश सरकार हर अवसर पर बसपा सरकार पर आरोप लगाती है और अपनी विफलताओं के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताती है।  प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा अपने प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘विजय शंखनाद’ रैलियों में प्रदेश सरकार के अनेक प्रयासों के बावजूद उमड़ रहे जनसैलाब के कारण समाजवादी पार्टी भयभीत है। जिसका परिणाम है कि सपा ने पहले ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ के नाम पर रैली करने की घोषणा की लेकिन कानपुर के बाद झांसी में भी विजय शंखनाद रैली की सफलता ने सपा को अपनी रणनीति बदलने को विवश किया और मैनपुरी में उन्होंने विकास रैली आयोजित करने का नाटक किया। प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता खुद दावा कर रहे हैं कि यह सपा का शक्ति प्रदर्शन है लेकिन क्या कारण है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घोषित कार्यक्रम से विलम्ब से पहुंचे? सपा की रैलियां राज्य सरकार का आयोजन है और भाजपा के कार्यक्रम जन सहयोग एवं कार्यकतार्ओं के परिश्रम और पैसे के द्वारा आयोजित हो रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सपा के शासन काल में उत्तर प्रदेश के सभी इंडस्ट्री कलस्टर एवं परम्परागत उद्योग अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं एवं लघु उद्योग दम तोड़ रहे हंै। अनेक प्रयासों के बावजूद प्रदेश सरकार पूंजी निवेश के लिए कोई वातावरण नहीं बना पा रही है और उसके सारी कवायद चाहे वह आगरा एवं लखनऊ समिट हो सब निरर्थक ही साबित हुए हैं और अब सरकार जनता की कमाई को ई-यूपी और रोड शो जैसे कार्यक्रमों में बरबाद करने की योजना बना रही है।

Related Articles

Back to top button