विमान गुमशुदगी : जांच के लिए भेजा गया पायलट का सिमुलेटर
कुआलालंपुर । लापता मलेशियाई जेट विमान के कप्तान जहारी अहमद शाह के घर में मिला विमान का सिमुलेटर अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं को भेजा गया है। मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिसामुद्दीन हुसेन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हुसेन ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा ‘‘जहां तक सिमुलेटर का सवाल है हमने जांच के लिए अंतर्राष्ट्रीय पार्टियों से कहा है और उन्हें संबंधित जानकारी दी है। मुझे यकीन है कि पुलिस महानिरीक्षक बहुत जल्द हमें ताजा हालात की जानकारी देने में सक्षम होंगे। वरिष्ठ पुलिास अधिकारी ने बुधवार को कहा था कि सारा खेल का राज विमान के कप्तान के व्यक्ति सिमुलेटर में छिपा रहता है जिसे तीन फरवरी को मिटा दिया गया। मलेशियाई पुलिस ने दोहराया है कि विमान का सिमुलेटर जो जहारी के घर से बरामद हुआ है उससे यह सुराग मिलने की संभावना है कि पायलट विमान को किन हवाईअड्डों पर उतारा। कप्तान जहारी ने फ्लाइट सिमुलेटर नवंबर 2०12 में खुद बनाया था। इसे कम्प्यूटर हार्डवेयर की मदद से बनाया जाता है। इसमें एएसयूएस डाइरेक्ट सीयूआईआई और रैम्पेज 4 एक्ट्रीम मदरबोर्ड व छह बड़े स्क्रीन मॉनीटर लगे होते हैं। सिमुलेटर के एक हार्डडिस्क में दुनिया के लगभग 2० ००० हवाईअड्डों के ठिकाने और सभी वायुमार्गों की जानकारी दर्ज रहती है। खबरों के मुताबिक कप्तान जहारी के व्यक्तिगत सिमुलेटर में तीन गेम-फ्लाइट सिमुलेटर एक्स फ्लाइट सिमुलेटर 9 और एक्स फ्लाइट सिमुलेटर पाए गए हैं। पिछले हफ्तेमलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने जब संदेह जताया कि विमान को जानबूझकर दूसरी दिशा में ले जाया गया तब पुलिस ने पायलट जहारी के घर की तलाशी ली। उल्लेखनीय है कि मलेशियाई विमान एमएच37० आठ मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटा बाद से रहस्यमय ढंग से लापता है। इसमें पांच भारतीय सहित 227 यात्री सवार थे।