विमान में बवाल: सांसद गायकवाड का टिकट एयर इंडिया ने फिर किया रद्द
महाराष्ट्र से शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवसेना सांसद गायकवाड ने एक बार फिर दिल्ली से मुंबई जाने के लिए बुधवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से टिकट बुक किया था, जिसे एयर इंडिया द्वारा रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें की बीते हफ्ते रविंद्र गायकवाड पुणे से दिल्ली आते वक्त एयर इंडिया के 60 वर्षीय अधिकारी की पिटाई की थी जिसकी वजह से सभी विमानन कंपनियों ने उनको अपने यहां ब्लैक लिस्ट कर दिया था।
वहीँ सरकार ने इस पर कोई सकारात्मक रूख व्यक्त करने की बजाए कहा कि डीजीसीए को यह अधिकार है कि वह किसी भी यात्री का व्यवहार नियमानुरूप नहीं होने पर उसे विमान यात्रा करने से रोक सकती है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का कहना है कि सभी पक्षों को इस मुद्दे पर बैठकर को रास्ता निकालना चाहिए।
सुमित्रा महाजन ने बताया कि शिवसेना सांसद और नागरिक उड्डयन मंत्री ने उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मैंने सभी से ये कहा है कि इस मुद्दे का आपस में बैठकर कोई रास्ता निकाले।