स्पोर्ट्स

विराट की तरह कूट-कूट कर भरा है जज्बा इस भारतीय होनहार खिलाड़ी में, रिकॉर्ड तो…

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में दिल्ली के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा- कि रन बनाते रहो, रिकॉर्ड खुद बन जाते हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बने हैं पंत। बता दें कि पंत ने महज 32 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंद की नाबाद 116 रन की पारी में 12 छक्के और आठ चौके लगाए। टी-20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है।

विराट की तरह कूट-कूट कर भरा है जज्बा इस भारतीय होनहार खिलाड़ी में, रिकॉर्ड तो...

 

जानकारी के लिए बता दें कि गेल ने IPL 2013 के मैच में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था। इसके अलावा पंत के नाम फर्स्ट क्लास मैचों में भी सबसे तेज शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड है, उन्होंने 2016 में 48 गेंद में सैंकड़ा पूरा किया था।

पंत से जब रिकॉर्ड बनाने की आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जाहिर है, जब मुझे रिकॉर्ड के बारे में पता चलता है तो अच्छा लगता है। पंत ने कहा कि पिछले सत्र में भी मैं सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय बना था और इस सत्र में टी-20 में ऐसा हुआ। तो हां, जब आपका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज होता है तो अच्छा लगता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि कोई भी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता। पंत ने कहा कि विराट भाई की तरह, जो रन बनाते रहते हैं, मैं भी वैसा ही करना चाहता हूं।

 

Related Articles

Back to top button