नई दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व सचिव और पिछले साल कोच चयन करने वाली समिति के सदस्य अजय शिरके ने कहा कि विराट शुरुआत से कुंबले को कोच बनना नहीं चाहते थे. उन दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा था, लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति चाहती थी अनिल कुंबले को कोच बनाया जाये, जिसके लिए विराट को राजी करवाया गया.
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
वही शिरके ने यह भी बताया, उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर हुआ करते थे. उन्होंने दोनों पार्टियों से बातचीत कर यह फैसला लिया कि सीएसी द्वारा कुंबले का नाम कोच के लिए सेलेक्ट किया गया है, जिसे हमे स्वीकार करना होगा.
ये भी पढ़ें: सर्जरी के दौरान 6 हार्ट अटैक को मात देकर जिंदा है ये 4 महीने की बच्ची
शिरके ने कहा कि, उन्हें लगता है कि अनिल कुंबले को एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर रख गया था, ताकि उनके काम को समझा जा सके कि वो अपने नेतृत्व में टीम से कैसे काम करवाते है, जिससे उनके लिए भविष्य का विकल्प खुल जाये.