विराट के आगे झुका BCCI, क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ रहने के मसले पर विराट की अर्जी मंजूर
नई दिल्ली: विदेश दौरों पर पर क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ रहने के मसले पर कप्तान विराट कोहली की अर्जी पर असमंजस की स्थिति बरकरार है। इस मसले पर दो रिपोर्ट्स सामने आई हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड ने पहले 10 दिन को छोड़ कर बाकी पूरे टूर के लिए पत्नियों को साथ रहने की इजाजत दे दी है लेकिन दूसरी रिपोर्ट में में सीओए की मेंबर डायना एडुलजी के हवाले से दावा किया गया है कि इस मसले पर भी कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है। दरअसल विराट कोहली ने गुजारिश की थी कि विदेश दौरों पर पत्नियों को साथ रहखने की नीति में बदलाव होना चाहिए और पूरे दौरे पर उन्हें अपने पतियों से साथ रहने की इजाजत मिलनी चाहिए। समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सीओए को इस बात पर कोई ऐतराज नहीं है कि पत्नियों को पूर दौरे पर साथ रहना चाहिए लेकिन टूर के पहले 10 के बाद ऐसी इजाजत देने पर सहमति बनी है। वहीं दूसरी और इंडिया टुडे ने डायना एडुलजी से जह इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि अभीतक कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है और इस तरह के सुझाव सामने आ रहे हैं। भारतीय टीम को अब करीब दो महीने लंबा ऑस्ट्रलिया दौरा करना है और मान जा रहा है कि हाल ही में हैदराबाद में हुई बोर्ड की मीटिंग में इस बात पर भी सहमति बनी थी कि इस मसले पर ऑस्ट्रलिया की नीति को ही फॉलो किया जा सकता है जिसमें खिलाड़ियों के परिवारों के साथ बातचीत करके एक ‘फैमली पीरिडय’ के नाम से एक वक्त नियत किया जाता है जिसकी मियाद हर दौरे पर अलग अलग होती है।