आस्ट्रेलिया के खिलाफतीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। आइए जनते हैं वो कौन सा रिकॉर्ड है?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। इस पूरी सीरीज में अगर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 173 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी लारा के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
गौरतलब है कि वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लारा 10वें पायदान पर हैं। उन्होंने 299 मैचों में 10405 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विराट 216 मैचों के 208 208 पारियों में 38 शतक और 48 अर्धशतकों के साथ 10232 रन बनाकर12वें पायदान पर हैं।
कंगारुओं के खिलाफ अगर विराट 173 या उससे अधिक रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (10290 रन) को पीछे छोड़ते हुए लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे व उससे आगे निकल जाएंगे। बता दें कि वन-डे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (18426) हैं, जबकि दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमशः श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (14234) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 13704 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।