विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार लेबनान के प्रधानमंत्री हरीरी ने दिया इस्तीफा
दो हफ्तों से लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार लेबनान के प्रधानमंत्री साद अल हरीरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीरी ने टीवी पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, लेबनान के लोगों ने (अर्थव्यवस्था में) गिरावट को रोकने के लिए राजनीतिक समाधान के इस फैसले का पिछले 13 दिन से इंतजार किया है। मैंने इस दौरान लोगों की आवाज सुनकर कोई रास्ता निकालने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा, हमारे लिए अब समय आ गया है कि हमें एक झटका लगे, हम संकट का सामना करें। मैं बादबा (प्रेसिडेंशियल) पैलेस जा रहा हूं, सरकार का इस्तीफा देने। राजनीतिक जीवन में हमारे सभी सहयोगियों की और हमारी जिम्मेदारी है कि हम लेबनान की रक्षा करें और अर्थव्यवस्था को खड़ा करें। हरीरी एक सुन्नी राजनेता हैं।
इससे पहले शिया मुसलमानों के गुट हिज्बुल्ला की वफादार माने जाने वाली एक भीड़ ने बेरुत में प्रदर्शनकारियों के एक शिविर पर हमला कर उसे तहस नहस कर दिया। सेंट्रल बेरूत में काले कपड़े पहने कुछ लोगों की भीड़ ने हाथों में डंडे और पाइप ले रखे थे और उन्होंने विरोध करने जमा हुए कार्यकर्ताओं के शिविर पर हमला कर दिया।