व्यापार

विवादों में आया एमेजॉन का सेक्सी बुर्का

sexy-saudi-burka_57f892dc58211ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इस बार सेक्सी बुर्का को लेकर विवादों में है. ब्रिटेन में हैलोवीन को देखते हुए ऐमजॉन ने ‘अरब’ और इस्लाम मानने वाले लोगों जैसे कपड़े ऑनलाइन बिक्री के लिए पेश किए तो इसका विरोध शुरू हो गया और ऐमजॉन पर ‘नस्लभेदी’ होने का आरोप तक लग गया. लोगों के विरोध पर आखिर ऐमजॉन को इन कॉस्ट्यूम्स को हटाना पड़ा.

उल्लेखनीय है कि सर्वाधिक विवादस्पद महिलाओं का बुर्का है जो केवल शरीर का ऊपरी हिस्सा ढके हुए है और इसे ‘सेक्सी साउदी बुर्का इस्लामिक कॉस्ट्यूम’ नाम से डाला गया है. वहीँ पुरुषों के कपड़ों में की फोटो में मॉडल अरब स्कॉर्फ डाले हुए है और ड्रेस पहने मॉडल के चेहरे पर कोई रंग पुता हुआ है.

एमेजॉन की इन ड्रेसों पर जब लोगों का गुस्सा फूटा तो ऐमजॉन यूके को मामले की गंभीरता समझते देर नहीं लगी और कंपनी ने कॉस्ट्यूम को हटा दिया. ऐमजॉन के प्रवक्ता ने कहा, ‘उस उत्पाद को हटा दिया गया है. सभी विक्रेताओं को भी यह आदेश दे दिया गया है.’

Related Articles

Back to top button