विश्व एथलेटिक्स में बोल्ट की बादशाहत कायम
बीजिंग। विश्व एथलेटिक्स में जमैका के उसेन बोल्ट की बादशाहत को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। अमेरिका के जस्टिन गाटलिन और टायसन गे ने इस साल बोल्ट को खुली चुनौती दी लेकिन बोल्ट ने रविवार को यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 1०० मीटर स्पर्धा का स्वर्ण जीतकर खुद को एक बार फिर श्रेष्ठ साबित किया।
2००8 के बीजिंग ओलम्पिक के दौरान ऐतिहासिक बड्र्स नेस्ट स्टेडियम में इस स्पर्धा का स्वर्ण हासिल करने वाले बोल्ट ने 9.79 सेकेंड में रेस पूरी की। गाटलिन ने 9.8० सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अमेरिका के ही टे्रवोन ब्रॉमवेल और कनाडा के अांद्रे ग्रेसी 9.92 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दोनों ने कांस्य पदक साझा किया।
एथेंस ओलम्पिक में पहला और लंदन ओलम्पिक में तीसरा स्थान हासिल करने वाले गाटलिन 2००5 हेलसिंकी विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। इस साल गाटलिन ने साल का सबसे अच्छा समय निकाला था और डोपिंग प्रतिबंध से लौटने के बाद जीवन के श्रेष्ठ फार्म मे दिख रहे थे।
इसी तरह 2००7 के ओसाका विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले गे और जमैका के ओसाफा पावेल भी बोल्ट को चुनौती देते नजर आ रहे थे। ऐसे में बोल्ट के लिए बीजिंग में अपने खिताब की रक्षा करना जरूरी हो गया था क्योंकि यह उनकी प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका था।
तीन दिग्गजों की मौजूदगी में हासिल बोल्ट की इस जीत को अब तक सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। गे और पॉवेल दबाव भरे इस रेस में 1०.०० सेकेंड समय के साथ क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर रहे लेकिन ग्रेसी और ब्रॉमवेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुे कांस्य साझ किया।
विश्व एथलेटिक्स स्पर्धा में ऐसा इक्का-दुक्का बार ही हुआ है, जब 1०० मीटर स्पर्धा का पदक एथलीटों ने साझा किया हो। अमेरिका के माइकल रोजर्स 9.94 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
दुनिया के महानतम एथलीट माने जाने वाले ओलम्पिक में छह स्वर्ण जीत चुके बोल्ट ने मास्को विश्व चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण जीता था। 2०11 में दाएगू में वह फाइनल में फाउल कर डिस्क्वालीफाई हो गए थे लेकिन उससे पहले 2००9 के बर्लिन विश्व चैम्पियनशिप में 9.58 सेकेंड के विश्व रिकार्ड के साथ वह स्वर्ण जीतने में सफल रहे थे।
बोल्ट ने सेमीफाइनल हीट में 9.96 सेकेंड समय निकालते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हीट-1 में बोल्ट ने खराब शुरुआत से खुद को उबारते हुए पहला स्थान हासिल किया था। यह बोल्ट ही थे, जिन्होंने सेमीफाइनल में खराब शुरुआत के बाद खुद को सम्भाला और फिर हीट में पहले स्थान पर रहे। दूसरा कोई एथलीट होता तो मुकाबले से बाहर हो गया होता।