स्पोर्ट्स

विश्व कप टीम में शामिल हो सकते हैं युवराज सिंह…!

yuvraj singhमुंबई : राष्ट्रीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा अगले महीने से होने वाले विश्व कप के लिए कल जब टीम का चयन करने के लिए बैठक करेंगे, तो वे घरेलू सत्र में युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन पर गौर कर सकते हैं। युवराज को पिछले साल चार दिसंबर को भारत के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन रणजी ट्राफी में हरियाणा, महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के खिलाफ लगातार तीन शतक जड़ने उन्होंने अपनी उम्मीदवारी जता दी है। युवराज को 2011 विश्व कप में मैन आफ द सीरीज चुना गया था, जिसे भारत ने जीता था। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 293 वनडे मैचों में 8000 से अधिक रन बनाए हैं। कंधे में चोट के कारण रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे रविंद्र जडेजा की फिटनेस पर सवालिया निशान के कारण चयनकर्ता जब टीम का चयन करेंगे तो युवराज का नाम निश्चित तौर पर चर्चा के लिए आएगा। गुजरात के अक्षर पटेल का टीम में चुना जाना लगभग तय है, जो जडेजा के विकल्प के तौर पर पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजे जा चुके हैं। हालांकि काफी कुछ चयनकर्ताओं के अलावा कप्तान धौनी और कोच डनकन फ्लेचर पर भी निर्भर करेगा कि वे युवराज की वापसी को समझदारी भरा फैसला मानते हैं या नहीं।
युवराज छोटे प्रारूप में खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन 33 बरस का यह बल्लेबाज 2014 में भारत की किसी भी टीम का हिस्सा नहीं रहा है। जडेजा के हालांकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला तक फिट होने की संभावना नहीं है और ऐसे में युवराज के चुने जाने की संभावना बढ़ गई है। क्रिकेट बोर्ड को हालांकि उम्मीद है कि जडेजा 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल कर लेंगे। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने चयन बैठक से पहले कहा, हमारे आकलन के अनुसार जडेजा ट्रेनिंग और बायें हाथ से थ्रो सात जनवरी तक शुरू कर सकता है। सौराष्ट्र का यह क्रिकेटर फिलहाल चेन्नई मे रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक आईसीसी का नियम भी चयनकर्ताओं को अपना मन बदलने और शुरुआत में संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं रहे खिलाड़ी को चुनने से नहीं रोकता। चयनकर्ताओं को इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार पर भी फैसला करना होगा जो चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button