विश्व जनसंख्या दिवस पर सीएम अखिलेश ने दिखाई रैली को झंडी
लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस पर आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार आवास से जनजागरूकता रैली को रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन तथा स्वास्थ्य राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल व शंखलाल मांझी भी मौजूद थे।रैली में बड़ी संख्या में शामिल लोगों में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेट व एनएसएस के साथ ही स्वयंसेवी संस्था के लोग शामिल थे। रैली तीन चरणों में आरंभ हुई। पहले साइकिल रैली, फिर बाइक रैली तथा अंत में पैदल रैली। बाइक रैली शहर भर में घूमी जबकि साइकिल तथा पैदल मार्च ने भी सभी ने हाथ में बैनर तथा तख्तियों के माध्यम से देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए परिवार नियोजन करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने एक सीडी भी जारी की। जिसमें परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी है।