विश्व वरीयता में 11 वें स्थान पर फिसलीं साइना नेहवाल
नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल की खराब फॉर्म का असर उनकी रैंकिग पर देखा जा सकता है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) रैंकिंग में सायना एक स्थान फिसलकर 11वें स्थान पर काबिज हो गई हैं। इस तरह से वह अब वह टॉप टेन से बाहर हो गई है। इससे पहले वह दसवें स्थान पर काबिज ।थी। वही भारत की नम्बर एक खिलाड़ी पीवी सिंधु तीसरे स्थान पर बनी हुईं है। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु हालांकि हाल के दिनों में कई टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब से जीतने से चूक गई थी।
पुरुष रैंकिंग में भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की खराब की वजह से उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ा और श्रीकांत दो स्थान नीचे फिसलते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष-20 में कोई भी भारतीय जोड़ी शामिल नहीं है। प्रणव जैरी चोप?ा और एन. सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी नुकसान हुआ है और अब वह 24वें स्थान पर है। कुल मिलाकर सायना और सिंधु देश का गौरव है लेकिन हाल के दिनों में दोनों खिलाड़ी की फॉर्म बेहद खराब चल रही और इसकी वजह से उनको ंरैकिंग में नुकसान उठाना पड़ रहा है।