विश्व समुदाय का ध्यान खींचना चाहता है पड़ोसी देश,पाकिस्तानी पैंतरे पर भारत का जवाब
नई दिल्ली : सरकार ने पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय संबंधों के बारे में एकतरफा कदम उठाए जाने संबंधी रिपोर्टों पर गुरुवार को कहा कि यह खेदजनक है और पड़ोसी देश को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि ऐसी रिपोर्ट आईं हैं कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों के बारे में कुछ एकतरफा कदम उठाने का निर्णय लिया है। इनमें राजनयिक संबंधों को घटाने की बात भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा है, पाकिस्तान द्वारा बुधवार को घोषित कदम खेदजनक हैं और भारत सरकार उससे इनकी समीक्षा करने का अनुरोध करती है ताकि राजनयिक संवाद के लिए सामान्य चैनल बने रहें।
बयान में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के बारे में हाल में उठाया गया कदम पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। सरकार ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से जम्मू-कश्मीर को लोगों का अंसतोष दूर किया जा सकता है। पाकिस्तान इसी से घबराकर चीख-चिल्लाहट मचा रहा है क्योंकि वह कश्मीरियों की संवेदनाओं का इस्तेमाल सीमा पार से यहां फैलाए गए आतंकवाद को न्यायोचित ठहराने के लिए करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि 370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। भारत का संविधान हमेशा संप्रभुता का मामला था, है और रहेगा, उस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी।?भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों की निंदा की है और उससे फैसले की समीक्षा करने का आग्रह किया।