स्पोर्ट्स

विश्वकप से पहले 13 वन-डे मैच खेलेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली : क्रिकेट टीम 2019 की शुरुआत भले ही टेस्ट मैच से कर रही हो, लेकिन क्रिकेटप्रेमियों की नजरें आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पर टिक गई हैं। वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है। इससे पहले भारत एक टेस्ट मैच और कम से कम 13 वनडे मैच खेलेगा। टेस्ट मैच तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाना है, यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच होगा। भारतीय टीम इस सीरीज के दो टेस्ट जीतकर 2-1 से आगे है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें 12 जनवरी से वनडे मैच खेलेंगी। भारत इस साल विश्व कप शुरू होने से पहले तीन देशों के खिलाफ कम से कम 13 वनड खेलेगा। पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी, यहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैच खेले जाएंगे।

इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तस्वीर काफी हद तक साफ है। विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे, जबकि, एमएस धोनी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। विराट इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। एमएस धोनी की बल्लेबाजी अब पहले जैसी नहीं रह गई है, लेकिन उनका अनुभव अब भी कई बल्लेबाजों पर भारी है। इसी वजह से वे टीम इंडिया में बने हुए हैं। भारतीय टीम की विश्व कप की उम्मीदें इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेंगी। मार्च के तीसरे सप्ताह से लेकर मई तक भारत का कोई भी इंटरनेशनल मैच प्रस्तावित नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस समय का इस्तेमाल आईपीएल के लिए किया जाएगा। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक आधिकारिक रूप से आईपीएल के आयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिश के मुताबिक आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के बीच कम से कम 15 दिन का अंतराल जरूरी है। ऐसे में आईपीएल का फाइनल 15 मई के आसपास खेला जा सकता है।

Related Articles

Back to top button