
उत्तर प्रदेश
विषाक्त भोजन खाने से 3 की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बरेली: शाही थाना क्षेत्र में 3 बहनों की कथित रूप से विषाक्त भोजन खाने से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि दोड आलमपुर गांव में शुक्रवार की रात हेमलता (6), मधुबाला (4) और धर्मेश्वरी (3) बीमार पडीं। हालत लगातार बिगडती गई। हेमलता और मधुबाला ने कल घर पर ही दम तोड दिया।धर्मेश्वरी का एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम जांच पडताल के लिए गांव में गई थी और उसका कहना है कि तीनों मासूमों की मौत विषाक्त भोजन खाने से हुई है।