ज्ञान भंडार
वीके सिंह पर भड़के मांझी, कहा- प्रधानमंत्री करें कार्रवाई
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- बिहार : पटना. हरियाणा के फरीदाबाद के एक गांव में दबंगों द्वारा दलित परिवार के दो बच्चों को जिंदा जलाकर मारने के मामले पर हो रही राजनीति अब बिहार में पहुंच गई है। इस मामले पर वीके सिंह के विवादित बयान के चलते भाजपा पर सहयोगी दल के साथ साथ विरोधी नेता भी हमलावर हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वीके सिंह पर भड़क गए हैं। मांझी ने ट्वीट किया कि वीके सिंह ने दलितों को जलाये जाने पर उनकी तुलना कुत्ते से किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में संज्ञान लेते हुए उन पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
गौरतलब है कि वीके सिंह ने दलित बच्चों को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा था कि अगर कोई कुत्ते को भी पत्थर मार दे तो सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
मोदी के मंत्रियों की बदजुबानी देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ रही है: लालू
वीके सिंह के बयान पर राजद प्रमुख लालू यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि देश में ये सब क्या हो रहा है? माना कि जुबान में हड्डी नहीं होती पर मोदी के मंत्रियों की ये बदजुबानी देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ रही है। एक और ट्वीट में लालू ने कहा कि वीके सिंह ने जो बोला है वह बीजेपी का मूल विचार है। जो दलित-पिछड़ा को जितना अधिक गाली देगा, शोषण करेगा उसको आरएसएस और बीजेपी उतना ही बड़ा नेता मानते हैं।