अद्धयात्म

वृंदावन में निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर से राष्ट्रपति द्वारा स्थापित मूर्तियां हुई चोरी

chandrodaya-temple-vrindavan_650x400_51455779633दस्तक टाइम्स एजेंसी/वृंदावन स्थित अक्षयपात्र परिसर में निर्माणाधीन दुनिया के सबसे ऊंचे चंद्रोदय मंदिर की नींव खोद कर चोरों ने अनमोल मूर्तियों की चोरी कर ली। ये मूर्तियां चांदी की बनी हुई थी जिसे वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्थापित किया था।

चंद्रोदय मंदिर के निर्माण की शुरूआत 16 नवंबर, 2014 से हुई थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां अनंत शेषनाग की दो जोड़ी मूर्तियों की स्थापना की। इसमें एक जोड़ी मूर्ति चांदी और दूसरी जोड़ी सोने की थी। बीते सोमवार की रात चोरों ने मंदिर की पूर्व दिशा की नींव की चौकी (दीवार) को तोड़ दिया और नींव खोद कर मूर्तियां ले गए।

सोने की मूर्ति है सुरक्षित अगले सुबह मंदिर निर्माण की नींव और जमीन खुदी देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों और कार्यकताओं ने देखा तब पता चला कि नींव में स्थापित अनंत शेषनाग की चांदी की जोड़ी गायब है।

अक्षयपात्र और चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, केवल चांदी से बनीं शेषनाग की जोड़ी ही चोरी हुई है। सोने की जोड़ी सुरक्षित है। पुलिस यहां निर्माण में लगे 18 मजदूरों से पूछताछ कर रही है। बहरहाल अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

 

Related Articles

Back to top button