अद्धयात्म
वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर, इन 9 राशियों में बन रहें है ‘सरकारी नौकरी’ के प्रबल योग
वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को संपूर्ण ग्रहों का अधिपति माना गया है। सूर्य किसी भी जातक की कुंडली में पिता, बड़े भाई या किसी सलाहकार का प्रतिनिधित्व करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत होता है उसे सामाजिक सम्मान के साथ-साथ सरकारी नौकरी में भी लाभ प्राप्त होता है। वहीं दूसरी ओर अगर सूर्य की स्थिति अच्छी ना हो तो यह संबंधित जातक की सामाजिक और पारिवारिक छवि को नुकसान पहुंचता है। ज्योतिषाचार्य धनंजय पांडेय के अनुसार 16 नवंबर 2018 को सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में होगा। यह परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के अलावा अन्य सभी राशियों के लिए बेहद खास है।
जानिए किन राशियों के लिए सरकारी नौकरी के प्रबल योग हैं…
मेष राशि
सूर्य आपकी राशि के 8 वें भाव में गोचर करेगा। इस गोचर की वजह से आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपके हाथ से कुछ ऐसे कार्य भी हो सकते हैं जिनकी वजह से आपकी सामाजिक छवि नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकती है। आपके बच्चों और जीवनसाथी के लिए यह समय काफी अच्छ है।
वृष राशि
सूर्य आपकी राशि के 7 वें भाव में गोचर करेगा, इसके परिणामस्वरूप आपको कॅरियर में काफी ऊंचाई देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपको उपलब्धियां मिलेंगी लेकिन निजी जीवन में तनाव रहेगा। अगर आप विवाहित हैं तो आपका विवाहित जीवन उथल-पुथल से भरा रहने की उम्मीद है। कार्यों में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, अपना धैर्य बनाए रखें।
मिथुन राशि
सूर्य आपकी राशि के छठे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आप जितने भी प्रयास करेंगे सभी सफल रहेंगे और आपके विरोधी भी आपके समक्ष नहीं टिक पाएंगे। आप अपने आत्म सम्मान में वृद्धि महसूस करेंगे, जिसका लाभ भी आपको अवश्य मिलेगा।
कर्क राशि
सूर्य आपकी राशि के 5 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस गोचर के दौरान आपके प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति आ सकती है, साथ ही बच्चों को भी कुछ समस्याएं उठानी पड़ सकती है। कॅरियर के लिहाज से यह समय थोड़ा सकारात्मक हो सकता है, अगर आप कर्ज तले दबे हैं तो उससे कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है।
सिंह राशि
सूर्य आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस गोचर की वजह से आपको बहुत से सरकारी फायदे प्राप्त हो सकते हैं, साथ ही घर, गाड़ी, आदि जैसी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। इस दौरान आपकी सामाजिक छवि भी उभरेगी और हो सकता है आप कोई नया घर या गाड़ी भी खरीद लें।
कन्या राशि
सूर्य आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस गोचर की वजह से आपके आत्म विश्वास में कमी आ सकती है लेकिन फिर भी आप अपने संकल्प को पूरा करने के लिए अडिग रहेंगे। आपको अपने भाई-बंधुओं के साथ छोटी-मोटी बहस या झगड़े का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक लाभ होगा और धार्मिक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी।
तुला राशि
सूर्य आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस गोचर के चलते परिवार के लोगों के साथ कुछ तनाव हो सकता है। कुछ ऐसे लोग आपके जीवन में आ सकते हैं जिनका उद्देश्य और विचार सही नहीं है, आपको सावधान रहने की ही सलाह दी जाती है। आय में वृद्धि हेतु कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि
सूर्य आपकी राशि के पहले भाव में गोचर करने जा रहा है। गोचर की अवधि के दौरान आपका पूरा ध्यान सिर्फ आपके काम पर रहेगा, आपके स्वभाव में गुस्सा और घमंड भी आ सकता है। विवाहित जीवन में टकराव गहराने की प्रबल संभावना भी रहेगी। कॅरियर में उतार-चढ़ाव भी संभव है।
धनु राशि
सूर्य आपकी राशि के 12 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपको पेट दर और अनिद्रा की शिकायत रह सकती है, इस बीच आपके खर्च भी बढ़ सकते हैं। आप तनावग्रस्त रह सकते हैं, स्वयं पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश करें
मकर राशि
सूर्य आपकी राशि के 11 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। जिन लोगों की राशि मकर है, उनके लिए यह गोचर अप्रत्याशित लाभ प्रदान करने वाला है। उच्च अधिकारियों के साथ आपका उठना-बैठना रहेगा, वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपको लाभ प्राप्त होगा, आपको कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। आपको परिवार में पिता से सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि
सूर्य आपकी राशि के 10 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की प्राप्त हो सकती है। स्वभाव में घमंड आपको आगे बढ़ने से रोक सकता है। आप अपने कार्य में इतना व्यस्त रहेंगे कि आपके परिवार के लोग आपसे परेशान हो जाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन में भी तनाव गहरा सकता है।
मीन राशि
सूर्य आपकी राशि के 9 वें भाव में गोचर करने जा रहा है। सूर्य के इस गोचर के दौरान आपके जीवन में संघर्ष बढ़ जाएगा और आपको मेहनत भी कुछ ज्यादा ही करनी होगी। आपको अपने पिता की सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस गोचर के दौरान आप अपना कार्यक्षेत्र बदल सकते हैं और धार्मिक कार्यों के प्रति भी आपका रुझान तेज होगा। कुछ मानसिक चुनौतियों का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। नौकरी और कार्यक्षेत्र में बदलाव भी हो सकता है।