नई दिल्ली: सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपने निदेशक का वेतन मौजूदा 80,000 रुपये से बढ़ाकर से 90,000 रुपये करने की मांग को खारिज कर दिया है।
सरकार को गुरुवार को सौंपी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की वेतनवृद्धि की मांग के लिए आयोग को कोई उचित आधार नहीं मिला। ऐसे में मांग को स्वीकार नहीं किया गया है।
सीबीआई ने अपने निदेशक का वेतन 80,000 रुपये (निश्चित) से बढ़ाकर 90,000 रुपये (निश्चित) करने की मांग की थी। फिलहाल, कैबिनेट सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, तीनों सेनाओं के प्रमुखों का वेतन 90,000 रुपये के बैंड में है, जो सरकारी पदानुक्रम में सबसे ऊपर हैं।