अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

वेनेजुएला में बाल कटवाने के बदले केले और अंडे

कराकस : वेनेजुएला में बाल कटवाने के बदले अंडे और केले देकर काम चलाया जा रहा है। दरअसल इसकी वजह है कि वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था इस वक्त बहुत खराब दौर से गुजर रही है। वेनेजुएला के बैंकों से इस वक्त करेंसी निकालना उतना ही मुश्किल काम है जितना किसी दुर्लभ दवाई को हासिल करना। करंसी की कमी के कारण बड़े तौर पर अर्थव्यवस्था बार्टर सिस्टम पर आधारित है। कभी लातिन अमेरिकी देशों में वेनेजुएला की गिनती सबसे समृद्ध मुल्क के तौर पर होती थी।

वेनेजुएला के पास पर्याप्त तेल के भंडार हैं, लेकिन आज वहां की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। तेल संपदा से भरपूर इस देश में जनता पैसे, खाना और मूलभूत जरूरतों को भी पूरा कर पाने में असमर्थ है। खराब आर्थिक हालात के कारण 2015 से 2017 के बीच देश की कुल आबादी के 3 फीसदी लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा। कैश नहीं होने के कारण लोग बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बार्टर सिस्टम पर आश्रित हैं। पिछले कुछ महीनों से वेनेजुएला आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कार्यकाल में देश आर्थिक मोर्चे पर लगातार घिरा हुआ है। इस साल मई में मादुरो फिर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुने गए हैं। हालांकि, राष्ट्रपति चुनाव पर अमेरिका और कई अन्य देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। देश में जरूरी खाद्यान्न और दवाइयों की कमी है। इसके साथ ही अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर जैसे हालात के कारण भी वेनेजुएला को मुश्किल हालात झेलने पड़ रहे हैं। वेनेजुएला के आर्थिक संकट पर विशेषज्ञों की राय है कि महंगाई बेहिसाब बढ़ी, लेकिन देश में उसके अनुपात में कैश का इंतजाम नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button