वैलेंटाइन डे के दिन चाहे गर्लफ्रेंड हो या न हो, लेकिन रक्षाबंधन के दिन बहन का होना होता है बहुत जरूरी
रक्षाबंधन 26 अगस्त को आने वाला है रक्षाबंधन को तो सभी जानते हैं कि यह भाई बहन का प्यार भरा त्यौहार है और यह हिंदू धर्म में बहुत प्रचलित त्यौहार माना जाता है और भारत के सभी धर्म के लोगों ने इस त्यौहार को प्रेम भाव से मनाते हैं हर कोई बहन अपने भाई को राखी बांधती है और इस भागदौड़ भरी जिंदगी मैं टाइम निकालकर बहन अपने भाई के यहा जाती है वैसे तो बहन भाई का प्यार यह एक दिन का मोहताज नहीं है अगर दिल में अच्छी इच्छा हो तो मानो रोज रक्षाबंधन है.
यह त्यौहार जुलाई यहा फिर अगस्त के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है इस दिन बहन अपने भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधती है जिसे हम दोस्ती का धागा भी कह सकते हैं और यह धागा आम धागा नहीं रहता है यह भाई के लिए बहन का प्यार होता है.
इसलिए रक्षाबंधन एक ऐसा बंधन है जहां सारी बहनें जाती है और अपने भाइयों को राखी बांधती और कहती है मैं तुम्हारी रक्षा करुँगी और तुम मेरी रक्षा करना और यह जरुरी नहीं है कि वह अपने सगे भाई को ही राखी बांधे बल्कि वह किसे भी अपना भाई बना कर राखी बांधती है और इस धागे के बंधने के बाद वह उसका भाई बन जाता है.
भ्रूण हत्या-
कुछ भाइ ऐसे रहते हैं जिनकी कलाइयां आज भी खाली रहती है क्योंकि उनके माता-पिता उनकी बहनों को दुनिया में आने से पहले मर देते हैं यह बहुत शर्मनाक बात है और आज भी बहुत सारे भ्रूण हत्या के मामले सामने आते हैं यह दिन याद दिलाता है कि हमारी बहन का हमारी जिंदगी में कितना बड़ा महत्व रखती है आज लोगों की सोच में बदलाव आ गया है लेकिन कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां पर आज भी भूण हत्या होती है.
सरकार ने इसके लिए बहुत सक्ति भी करी है आज भी लोगों में लड़का और लड़की को लेकर भेदभाव होता है लेकिन जो आज के जमाने के लोग हैं वह इस बात को समझते हैं कि लड़की लड़कों से कंधा मिलाकर चलती है और यहां तक कि पढ़ने और लिखने में और काम करने में लड़कियां लड़कों से कहीं ज्यादा अच्छी रहती है.