व्यापार
वैश्विक आर्थिक संकट के बीच भारत की अर्थव्यस्था ने दिखाया है दम: मोदी
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए रविवार को कहा कि जब दुनिया वित्तीय संकट से गुजर रही है, भारत एकमात्र देश है जो तीव्र गति से प्रगति कर रहा है और इसका कारण उनकी सरकार की नीतियां हैं।
प्रधानमंत्री कहा कि सिर्फ भारत एकमात्र ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था है जो वैश्विक आर्थिक संकट से प्रभावित नहीं हुई है। मोदी ने समाज सुधारक दयानंद सरस्वती की 140वीं जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक, आईएमएफ, हर कोई यह बात कह रहा है।
मोदी ने कहा कि जिस दौर में दुनिया आर्थिक संकट से गुजर रही है, वहीं भारत इस दौरान भी तेज गति से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सरकार के सामाजिक-आर्थिक कार्यक्रमों मसलन ‘मुद्रा’ तथा ‘कौशल विकास’ का उल्लेख करते हुए कहा कि एक चीज हमें हमारी समस्याओं, गरीबी और शिक्षा की कमी से मुक्ति दिला सकती है, वह है विकास।
उन्होंने कहा कि करीब अब तक करीब दो करोड़ लोगों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया है और अब तक जरूरतमंद लोगों को इस योजना के अंर्तगत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तीय मदद दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को मुद्रा योजना के अंर्तगत लाभ उठाने वाले लोगों पर पूरा भरोसा है।