वैश्विक संकेतों से सोना 505 रुपये बढ़कर 29,000 रुपये के पार
एजेंसी/ नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक संकेतों से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना तीन माह के निचले स्तर से उबरता हुआ 505 रुपये की तेजी के साथ 29,225 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 400 रुपये की तेजी के साथ 39,000 रुपये के स्तर को लांघती हुई 39,200 रुपये किलो के स्तर को छू गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी रोजगार आंकड़ों के अनुसार वहां लगभग छह वर्षों में सबसे कम रोजगार वृद्धि होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़ गया। माना जा रहा है कि इस परिस्थिति में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने का मामला कमजोर पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में आई तेजी से भी सोना 29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को लांघ गया।