नई दिल्ली: रामचरितमानस के डिजिटल वर्जन को लॉन्च करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामचरितमानस ने हमारी हस्ती जिंदा रखी है। रामचरितमानस ही व्यक्ति को धरती से जोड़ती है।उन्होंने कहा, संगीत, संस्कृति और संस्कार की साधना है रामचरितमानस। आकाशवाणी की ताकत बहुत बड़ी है। उन्होंंने कहा, हमारी ताकत है परिवार व्यवस्था और ये परिवार ही हमें प्राणवान बनाता है।