
विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान सीएम योगी ने विरोधियों पर तंज कसे और अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।
योगी ने सीएम बजट पर हुई चर्चा का जवाब भी दिया। उन्होंने विपक्ष से कहा कि उन्हें सदन का बहिष्कार करने के बजाय कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नाभि पर अल्कोहल की बूंदें लगाने से आपको मिलती है इन समस्याओं से राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके 4 महीने के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे काम विपक्ष को पसंद नहीं आ रहे क्योंकि चोरों को चांदनी अच्छी नहीं लगती है। उनके पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
योगी ने कहा, विपक्ष को तो एंटी रोमियो स्कावयड से भी दिक्कत है जबकि इसका गठन महिलाओं की सुरक्षा के लिए हुआ है। पिछली सरकार में तो एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी।